भोपाल ! देश की सुरक्षा और विश्व शान्ति के लिए अपने खून से पत्र लिखकर और चित्र बनाकर जनजागरण करने के लिए प्रषिद्ध सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने क्रांतिकारी महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने हेतु श्वेत पत्र ( White Paper ) जारी करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ईमेल भेज कर अपील की
डॉ. महेश यादव ने कहा हैं कि " तुम मुझे खून दो...मैं तुन्हें आज़ादी दूँगा ' का नारा देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य आज तक बना हुआ हैं और देश की जनता यह जानना चाहती हैं कि आज़ाद हिंद फौज के निर्माता और सच्चे क्रांतिकारी यौद्धा की मृत्यु वास्तव में 18 अगस्त1945 में हवाई दुर्घटना में या बाद में देश मे ही कई वर्ष बाद अज्ञातवास में हुई है
डॉ महेश यादव ने कहा है कि आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित नहीं कर पाता क्योंकि यह भ्रम हैं कि भारत माँ के सच्चे सपूत की मृत्यु 18 अगस्त1945 में नहीं हुईं इसलिए सरकार को चाहिए कि नेताजी की मौत से जुड़े सभी तथ्यो पर श्वेत पत्र ( White Paper ) जारी करे और देश की जनता को उनके प्रिय नेता की ज़िंदगी और संघर्ष से अवगत कराये बताए तथा आगामी लोकसभा सत्र में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी और वास्तविक पुण्य तिथि पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे
भवदीय
डॉ. महेश यादव ( अमन गांधी )
Social Activist