नयी शिक्षा नीति हमारे द्वारा वर्तमान और नई शिक्षा नीति की तुलना करना बेमानी होगा। - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, August 3, 2020

Mann Samachar

नयी शिक्षा नीति हमारे द्वारा वर्तमान और नई शिक्षा नीति की तुलना करना बेमानी होगा।

नयी शिक्षा नीति हमारे द्वारा वर्तमान और नई शिक्षा नीति की तुलना करना बेमानी होगा।

उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से वह नीति अच्छी थी तभी तो आज 34 साल तक उसका क्रियान्वयन किया गया। हा समय के साथ बदलाव बहुत जरूरी है इसलिए जो नई शिक्षा नीति आईं हे वह भी अपने आप में कुछ नई बातो के साथ अच्छी है।लेकिन नीति का अनुसरण किस तरह से आगे किया जाएगा ये सब बाते उसकी आगे की रूपरेखा पर निर्भर करती है।
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के द्वारा की गई चर्चा और उनके द्वारा बताए गए मूल्यवान सुझाव को शामिल किया गया ये अच्छी बात है उनके सुझाव में शिक्षा में मातृभाषा  का उपयोग होना चाहिए जिसे नई शिक्षा नीति में शामिल किया गया है,यह स्वागत योग्य है।
और इसे स्थाई रूप में निर्धारित रहना चाहिए ना की सरकार बदलने पर फिर नीति बदल जाए।
वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से व्यवहारिक एवं व्यवसायिक शिक्षा नीति का उपयोग युवा जन के लिए लाभदायक रहेगा अब वह अपने  रोजगार के लिए पहले से सोच पाएगे और उस दिशा में जा पाएंगे।
*डॉ.राजीव जैन भोपाल*
*"शिक्षाविद्

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »