गुना। न्यायालय जेएमएफसी राधौगढ़ के न्यायालय में किराने की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी टोमी पारदी, राज पारदी, शक्तिमान पारदी को गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया। पैरवीकर्ता मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ ने बताया कि फरियादी किशन प्रजापति ग्राम गोदलपुर थाना धरनावदा के घर के आगे वाले कमरे में किराने की दुकान है जिस पर वह तथा उसकी पत्नि प्रेमबाई बैठकर दुकानदारी करते हैं दिनांक 08.8.2020 को शाम करीबन 8 बजे उसने अपनी दुकान बंद करके सोने चला गया सुबह 5 बजे करीब जब वह उठा और बाहर नाले के पास गया तो नाले की तरफ से उसकी दुकान में आधा खुदा हुआ दिखा तब उसने दुकान खोलकर देखी तो दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था दुकान से किराने का सामान कीमत करीब 10 हजार रूपये का चोरी कर ले गया मामला थाना धरनावदा का है