एडीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि फरियादिया ने दिनांक 31.07.2020 को रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 29.07.2020 की दोपहर करीब 12 बजे की बात है मेरे पति मजदूरी पर गये थे तथा मेरी सास सोयाबीन नीदने तथा मेरे ससुर गांव में काम से गये थे मैं अपने घर पर अकेली थी तभी मुझे अकेला देखकर मेरे घर के दरवाजे से गांव का बिल्लू उर्फ हेमराज खैरूआ घुस आया तथा मेरे दोनो हाथ बुरी नियत से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा मैं बचाने को चिल्लाते हुयें बिल्लू को धक्का देकर भागी मेरे बाहर निकलने पर बिल्लू भी घर से बाहर निकलकर भाग गया। मेरे पति, सास और ससुर के घर आने पर पूरी बात बताई थी उक्त रिपोर्ट के संबंध में थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 521/2020 धारा 451,354 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था।
मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ जिला गुना