ग्राम दीपडी में सुबह से बाबा का अभिषेक हवन पूजन महाआरती की गई एवं बाबा के ध्वज चढ़ाए गए !! संपूर्ण ग्राम दीपड़ी में सभी देव स्थलों पर ध्वजा चढ़ाई गई और आज के दिन बाबा से प्रार्थना की हे बाबा संपूर्ण विश्व में जो करोना काल का संकट चल रहा है ! उससे जल्दी मुक्ति दिलाना सभी लोग स्वस्थ रहें
, सुखी रहे सभी के रोजगार अच्छे चलें, भारत की अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर आ जाए ! माता बहने सुरक्षित रहें इन्हीं कामनाओं को लेकर आज बाबा के चरणों में नतमस्तक होकर सभी श्रद्धालु गणों ने शासन के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया ! समस्त देशवासियों को ऑनलाइन दर्शन कराए गए ! मंदिर के सेवादार संतोष विश्वकर्मा एवं विष्णु विश्वकर्मा संपूर्ण विश्वकर्मा परिवार ग्राम दीपड़ी वार्ड क्रमांक 85 नगर निगम भोपाल मैं यह आयोजन किया किया गया! लाला रामदेव रामदेव मंदिर समिति ग्राम दीपड़ी भोपाल