गुना। न्यायालय जेएमएफसी राधौगढ़ में खेत की तार फैसिंग के विवाद पर से तलवार से मारपीट करने वाले आरोपी बबलेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पैरवीकर्ता मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ ने बताया कि फरियादी देशराज यादव निवासी ग्राम खैराई ने रिपोर्ट लेख करायी कि बबलेश पुत्र हजरत सिंह यादव मेरे ही परिवार के हैं मेरा उनका जमीन खेतो का पहले से ही बटवारा हो चुका हैं। मैंने अपने खेत की फैसिंग करा रखी है बबलेश पुत्र हजरत यादव कल तलवार लेकर खेत पर पहुँचा और मुझसे बोला कि तुमने हमारी जगह में खूटा गाडकर फैसिंग कराई है और तुम्हारी गाय भी हमारी फसल का नुकसान करती है तब मैने कहा कि मैने अपनी जगह में फैसिंग कराई है तो बबलेश ने मुझे तलवार मारी जो मैने हाथ पर ली तो हाथ की हथेली में चोट आई। मेरा बड़ा भाई मौजूद था जिसने मुझे बचाया फिर वह तलवार लेकर चला गया। जाते वक्त बोला फैसिंग हटा लेना नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। मामला थाना राधौगढ़ का है
Tuesday, August 11, 2020
गुना खेत की तार फैसिंग को लेकर तलवार से मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »