गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा के न्यायालय में पुलिस द्वारा लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोपी नीरज राजपूत पुत्र जयसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पैरवीकर्ता एडीपीओ हरिओम वर्मा चाचौड़ा ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि लगभग 1 साल पहले नीरज राजपूत निवासी जयसिंहपुरा का हमारे मोहल्ले में आता जाता रहता था उसी दौरान मेरी नीरज राजपूत से जान पहचान हुई और फोन पर बात होने लगी फिर एक दिन मम्मी-पापा बाहर गये थे तो उस समय नीरज राजपूत मेरे घर आया और मुझे बहला-फुसलाकर मेरे अश्लीेल फोटो उसके मोबाइल से खीच लिये थे। उसके बाद वो मुझसे कभी-कभी बात करता था मैने जनवरी 2020 से नीरज से बात करना बंद कर दी तो नीरज मुझे बात करने के लिये जबरदस्ती करने लगा एवं अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। उक्त रिपोर्ट पर से थाना चाचौड़ा द्वारा अपराध क्रमांक 370/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।