राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने माँग की है कि, करोना काल में सभी धार्मिक स्थलों को नीयम अनुसार धार्मिक गतिविधियों की अनुमति है परंतु ईसाई समुदाय की प्रार्थना सदीयों से रविवार को ही होती आ रही है। ईसाई महासंघ की माँग है की रविवार के लाकड़ाऊंन में ईसाई समूदाय को सुबह 8 से 10 बजे तक एवं श्याम 5 से 7 बजे तक गिरजा घरों में जाकर प्रार्थना करने की अनुमति दी जाये राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के संयोजक फ़ादर आनंद मुट्टंगल ने बताया की राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने मुख्य मंत्री के संज्ञान में यह मुद्दा लाने की कोशिश की हैं। महासंघ द्वारा ग्रह मंत्री को भी इस विषय पर पत्र द्वारा अवगत कराया गया है। बहुत ही जल्द महासंघ इस विषय पर राज्यपाल को अवगत कर माननीय प्रधान मंत्री को भी पत्र द्वारा निवेदन करेगा।
प्रेषक
रिचर्ड जेम्स
प्रवक्ता एवं जनसम्पर्क अधीकारी
राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ।