गुना। विशेष न्यायालय गुना ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी सोनू ढ़ीमर निवासी ग्राम कडैया को थाना राघोगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि फरियादी शिवनारायण निवासी ग्राम कडैया दिनांक 16/8/20 को करीब 4:00 बजे अपने खेतों पर गाय देखने गया था वहां पर सोनू ढीमर आया और उसे पुरानी रंजिश पर से गंदी -गंदी गालियां देने लगा तब वह ओर उसका भाई सोनू के घर शिकायत करने जा रहे थे तभी सोनू उन्हें घर के बाहर मिला और सोनू ने उसे देखते ही डण्डे से मारपीट कर दी। उक्त रिपोर्ट थाना राघौगढ में धारा 294,323,506 भादवी,3(1)द,3(1)ध ,3(2)वीए एससी एसटी एक्ट में अपराध क्रमांक 430/2020 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।