गुना जेएमएफसी न्यायालय गुना ने फरार आरोपी गजराज सिंह पुत्र मदनलाल राजपूत निवासी ग्राम बांसा हेड़ा कला को पुलिस एएसआई पर हमला करने के आरोप में अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए जेल भेजा मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2019 को मृगवास थाने के एएसआई के इलाका भ्रमण के दौरान आरोपी गणों द्वारा उन पर हमला कर मारपीट की गई थी इस घटना के छह आरोपी गणों को पहले ही जेल भेजा जा चुका था आरोपी गजराज सिंह थाना मृगवास के अपराध क्रमांक 168/19 धारा 341 294 323 506 147 149 भादवी एवं एससी एसटी एक्ट के मामले में घटना दिनांक से ही फरार था जो पुलिस की धरपकड़ में ग्राम सानई से गिरफ्तार किया गया।
Monday, August 31, 2020
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »