केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र संगठनों जिनमें बैंक, बीमा ,केंद्र , राज्य, राज्य निगम मंडल एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत श्रमिक संगठन शामिल है के आह्वान पर भारत बचाओ दिवस के अवसर पर जगह-जगह स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंड एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध कार्रवाई हुई। आंदोलित कामगार केंद्र सरकार की कामगार विरोधी श्रमिक नीतियों & सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ तथा जीवंत अर्थव्यवस्था & जन समर्थक आर्थिक नीतियों की मांग कर रहे थे। राजधानी भोपाल में भेल, बैंक, बीमा, केंद्र, राज्य,राज्य निगम मंडल एवं अन्य संस्थानों के कामगारों ने अपनी मांगों के समर्थन में अपने अपने संस्थानों में विरोध कार्यवाही की। देश एवं प्रदेश के लाखों बैंक कर्मचारियों ने मांगों के वेज धारण कर विरोध कार्यवाही में भाग लिया।_इसी तारतम्य में आज शाम 5:30 बजे डाक भवन होशंगाबाद रोड भोपाल के सामने आक्रोशित ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम भोपाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया_। ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार को आगाह किया उनकी मांगों को अविलंब निराकरण किया जाए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
वी के शर्मा महासचिव मध्य प्रदेश बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन