भोपाल ! देश की सुरक्षा और विश्व शान्ति के लिए अपने खून से पत्र लिखकर और चित्र बनाकर जनजागरण करने के लिए प्रषिद्ध सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को समर्पित करते हुए पुनः एक कविता लिखी है और कविता के माध्यम से देश की सुरक्षा की अपील की है इससे पहले भी सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेश यादव अनेक विषयों पर गीत और कविता लिख चुके है
कविता का शीर्षक हैं -
भारत को अब बाप बना दो...
दुश्मनों को सबक सिखा दो
भारत को अब बाप बना दो
फौलादी सीना लेकर,
हम क्या यूँ ही गरजेंगे
दुश्मनों के आग के गोले
कब तक हम पर बरसेंगे
इतिहास के गवाह है दुश्मनो ने
हरदम हमको लूटा था
भारत माँ ने आँचल अपना
लहू से सना लपेटा था
मानवता भी चीख़ रही थीं
खून से होली खेली गई थी
अस्मत बचाने की ख़ातिर
बेटियां आग में कूद गई थी
बेबसी में लगे कलंक को
मिटाने का अब समय है आया
हर तरफ देशभक्ति
का जुनून भारत मे हैं छाया
दुश्मनों को सबक सिखा दो
भारत को अब बाप बना दो
दुश्मन के नापाक क़दम
जबसे सीमा पर पड़े हैं
आंखों में लाली ,दिल मे गुस्सा
लेकर हम सब खड़े है
सरहदो में घुसा गया हैं दुश्मन
कब तक हम गुहार करेंगे
सिंह भांति की कब गरजेंगे
और कब उस पर प्रहार करेंगे
शिव की धरोहर - मानसरोवर
चीन से हमें छुड़ाना होगा
तिब्बत को देवलोक
फिर से हमें बनाना होगा
भारत की भुजाओ को
अब दूर तक फैलाना होगा
चंदगुप्त-अशोक की तरह
अखंड भारत बनाना होगा
भारत माता की जय बोलो
और भारत का सम्मान बड़ा दो
वीर- शहीदों के भारत को
दुनिया का अब बाप बना दो
भवदीय
डॉ. महेश यादव ( अमन गांधी )
Social Activist