1.
गुना। पैरवीकर्ता सविता बजाज एडीपीओ गुना ने बताया कि दिनांक 20/06/2019 को फरियादी अमित शर्मा निवासी हाउस बोर्ड कॉलोनी नानाखेड़ी गुना ने रिपोर्ट लेख करायी कि मैं न्यायालय गुना में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ हूं ड्यूटी के लिये कोर्ट में अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन से आया और कोर्ट परिसर में कर्मचारियो के बनाये गये स्टैरण्ड में गाड़़ी खड़ी कर चला गया ड्यूटी उपरांत शाम को 5:30 बजे मैं गाड़ी उठाने गया तो मेरी गाड़ी स्टैडण्ड पर नहीं थी आसपास पता किया काोई पता नहीं चला मेरी मोटर सायकल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना द्वारा अपराध क्रमांक 549/19 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया दौराने विवेचना आरोपी बब्लू भील से पूछताछ की गयी जिसमें उसके द्वारा उक्त घटना कारित करना बताया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया।