दुष्कर्मी का सहयोग करना पड़ा महंगा
गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा में लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी रामहेत का सहयोग करने वाले आरोपी चंदन मीना ने जमानत के लिये आवेदन पेश किया जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया।
विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा चाचौड़ा ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि दिनांक 30.05.2020 के सुबह 6 बजे मैं अपने घर से शौच के लिये जा रही थी तभी गांव के रामहेत मीना पुत्र दीवान सिंह मीना और चन्दन पुत्र रामस्वरूप मीना स्कूल के पास रोड़ पर मिले ओर रोड़ पर से रामहेत मीना मेरा मुंह दबाकर मुझे जबरदस्ती नाले के पास ले गया और मेरे साथ बलात्कार किया तथा चंदन मीना दूर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखे हुये था फरियादिया के चिल्लाने पर आरोपी रामहेत ने थप्पड़ो से मारपीट कर भाग गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना मृगवास द्वारा अपराध क्रमांक 92/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया था जहां से उन्हे जेल भेज दिया था।
मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ जिला गुना