गुना। विशेष न्यायालय पॉक्सो जिला गुना के न्यायालय में नाबालिग लड़की को अगवा कर बलात्का्र व सहयोग करने के आरोपीगण कल्ला् बाल्मीक, संतोष बाल्मीक, सीमा बाल्मीक को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 20/04/2019 को रात करीब 11-12 बजे मैं अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। दिनांक 21/04/2019 को सुबह करीब 04 बजे मुझे मेरी पत्नि ने बताया कि लड़की घर पर नहीं हैं फिर मैंने और परिवार वालो ने घर के बाहर एवं गांव में सभी जगह मेरी लड़की का पता किया कही नहीं मिली मैंने अपनी रिश्तेदारी में भी पता किया कोई पता नहीं चला। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना द्वारा गुम इंसान क्रमांक 10/19 पर रिपोर्ट दर्ज की गयी थी दौराने विवेचना में लड़की को दस्तदयाब कर कथन लिये गये जिसमें संतोष बाल्मीकि द्वारा दुष्कर्म करना बताया गया जिस पर से तीन आरोपीगण कल्ला बाल्मीक पुत्र जुम्मा बाल्मीक, सीमा बाल्मीक पति छोटू बाल्मीक, संतोष बाल्मीक पुत्र कल्ला् बाल्मीक को गिरफ्तार किया गया संतोष बाल्मिक का डीएनए सैंपल जांच के लिए लिया गया है मामला धारा 366 ए 376 भादवी व 3/4 पाक्सो एक्ट का है
Saturday, August 8, 2020
गुना नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार व सहयोग करने वाले एक महिला सहित तीन आरोपियों को भेजा जेल
गुना। विशेष न्यायालय पॉक्सो जिला गुना के न्यायालय में नाबालिग लड़की को अगवा कर बलात्का्र व सहयोग करने के आरोपीगण कल्ला् बाल्मीक, संतोष बाल्मीक, सीमा बाल्मीक को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 20/04/2019 को रात करीब 11-12 बजे मैं अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। दिनांक 21/04/2019 को सुबह करीब 04 बजे मुझे मेरी पत्नि ने बताया कि लड़की घर पर नहीं हैं फिर मैंने और परिवार वालो ने घर के बाहर एवं गांव में सभी जगह मेरी लड़की का पता किया कही नहीं मिली मैंने अपनी रिश्तेदारी में भी पता किया कोई पता नहीं चला। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना द्वारा गुम इंसान क्रमांक 10/19 पर रिपोर्ट दर्ज की गयी थी दौराने विवेचना में लड़की को दस्तदयाब कर कथन लिये गये जिसमें संतोष बाल्मीकि द्वारा दुष्कर्म करना बताया गया जिस पर से तीन आरोपीगण कल्ला बाल्मीक पुत्र जुम्मा बाल्मीक, सीमा बाल्मीक पति छोटू बाल्मीक, संतोष बाल्मीक पुत्र कल्ला् बाल्मीक को गिरफ्तार किया गया संतोष बाल्मिक का डीएनए सैंपल जांच के लिए लिया गया है मामला धारा 366 ए 376 भादवी व 3/4 पाक्सो एक्ट का है
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »