गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी दीपक कोरी निवासी बूढ़े बालाजी गुना को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेज दिया। मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी पुरुषोत्तम ओझा अपने साले के घर पर था दिनांक 21 8 20 सुबह करीब 9:30 बजे उनके मकान में बाहर के तरफ रहने वाले किराएदार विमल अहिरवार, शिवलाल कोरी, नीरज कोरी, दीपक कोरी, कीर्ति अहिरवार एवं मंगलेश कोरी सभी एक राय होकर लाठी, फरसा लेकर घर मैं आए तथा पुरानी रंजिश को लेकर शिवलाल ने उसकी लाठी से मारपीट की बचाने रामकन्या बाई तथा भतीजी चेतना आई तो नीरज कोरी ने एक फरसा रामकन्या बाई को मारा तथा दीपक ने लाठी से रामकन्या की मारपीट की शिवलाल कोरी तथा दीपक कोरी ने मेरी भतीजी चेतना की लाठी से मारपीट की उक्त रिपोर्ट थाना कोतवाली में धारा 452, 323, 324, 294, 506, 147, 148, 149 ipc में अपराध क्रमांक 679/2020 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ गुना