गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले तीन आरोपी परवेज उर्फ सनी पठान, परवेज उर्फ परम गौरी, गब्बू उर्फ फिरोज खांन निवासीगण चाचौड़ा को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी शिवम राजपूत ने रिपोर्ट लेख करायी कि कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा दिनांक 05/08/2020 को कुछ पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सअप के माध्यम से डाली गयी जिसमें भय्यू खांन निवासी चाचौड़ा द्वारा पोस्ट के माध्य्म से हिन्दु जाति पर मंदिर-मजिस्द को लेकर अभद्र टिप्पणी की हैं तथा अकरम खांन निवासी चाचौड़ा के द्वारा न्यायपालिका के संबंध में अपशब्द कहा हैं और बसीम खांन निवासी चाचौड़ा के द्वारा भी मंदिर को लेकर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओ को आहत करने एवं नगर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया हैं। उक्त रिपोर्ट के संबंध में थाना चाचौड़ा द्वारा अपराध क्रमांक 361/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
Monday, August 10, 2020
गुना भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने वाले तीन आरोपियों को न्यायालय ने जमानत निरस्त कर भेजा जेल
गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले तीन आरोपी परवेज उर्फ सनी पठान, परवेज उर्फ परम गौरी, गब्बू उर्फ फिरोज खांन निवासीगण चाचौड़ा को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी शिवम राजपूत ने रिपोर्ट लेख करायी कि कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा दिनांक 05/08/2020 को कुछ पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सअप के माध्यम से डाली गयी जिसमें भय्यू खांन निवासी चाचौड़ा द्वारा पोस्ट के माध्य्म से हिन्दु जाति पर मंदिर-मजिस्द को लेकर अभद्र टिप्पणी की हैं तथा अकरम खांन निवासी चाचौड़ा के द्वारा न्यायपालिका के संबंध में अपशब्द कहा हैं और बसीम खांन निवासी चाचौड़ा के द्वारा भी मंदिर को लेकर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओ को आहत करने एवं नगर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया हैं। उक्त रिपोर्ट के संबंध में थाना चाचौड़ा द्वारा अपराध क्रमांक 361/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »