गुना। जेएमएफसी चाचौड़ा के न्यायालय में सरपंच के घर मारपीट करने वाले आरेापीगण भगवान सिंह भील, फूल सिंह भील, मांगीलाल भील, सागर भील, धीरव सिंह भील, रोडूलाल भील के द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया। जहां उक्त 6 आरोपियो का जमानत आवेदन न्यायालय ने खारिज कर दिया। एडीपीओ हरिओम वर्मा चाचौड़ा ने बताया कि फरियादी गुड्डा भील निवासी ग्राम फतेहपुर दिनांक 26.04.2020 को करीबन 10-11 बजे दिन में अपने बड़े भाई सरपंच रामप्रसाद के घर पर था तभी भगवान सिंह, फूल सिंह, मांगीलाल व रतनलाल लाठी फरसा लेकर सरपंच के घर आये उस समय उसका भाई रामप्रसाद घर पर नहीं था चारो उससे कहने लगे कि तू और तेरा भाई रामप्रसाद पुलिस की मुखबिरी करते हैं तब मैने कहां हम कोई मुखबिरी नहीं करते और मैं अपने भाई रामप्रसाद के घर में अंदर घुस गया तो चारो लोग घर में घुसकर मेरी मारपीट करने लगे आशाबाई, ममताबाई व पिस्ता बाई मुझे बचाने आयी तो उनके साथ भी मारपीट की व मेरे भाई का पानी का इंजन व अन्य सामान की तोड़ फोड़ कर दी इसके बाद सागर सिंह, धीरवसिंह व रोडूलाल लाठी फरसा लेकर आये उन्होंने ने भी बुरी-बुरी गालियां दी जाते समय कह रहे थे कि गर थाना में रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे मामला थाना मृगवास का है