गुना। जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा ने हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने वाले आरोपी राजकुमार मीना निवासी ग्राम खेजड़ारामा को थाना कुम्भराज पुलिस द्वारा पेश करने पर भेजा जेल । पैरवीकर्ता एडीपीओ जितेंद्र दांगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कुम्भराज पुलिस ग्राम रामाखेजड़ा पहुँची तो वहाँ राजकुमार मीणा दो 40-40 लीटर की नीले रंग की केने लिए बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा तथा जिसे फोर्स की मदद से रोककर पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार निवासी ग्राम रामाखेजड़ा होना बताया। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व परिवहन करने का लायसेंस मांगा तो अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया। माप-तोल करने पर पाया गया कि दोनों केनो में कुल 65 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमत करीबन 16250/- होना पाया गया।
Tuesday, August 25, 2020
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »