गुना जेएमएफसी न्यायालय गुना ने आरोपी भूरा उर्फ रामकृष्ण पुत्र सरदार सिंह रघुवंशी ग्राम पिपरोदा को थाना म्याना पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
एडीपीओ बंदना रघुवंशी ने बताया कि भूरा उर्फ रामकृष्ण ने घर में घुसकर चोरी की थी जिस के आरोप में उसे न्यायालय में पेश किया गया था किंतु दिनांक 11:05: 2010 से वह न्यायालय में उपस्थित ना होकर फरार हो गया था जिसे आज म्याना पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे अब जेल में रहने का आदेश दिया गया।