भोपाल : दिनांक 01 जुलाई 2020 - अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक जोन -3 श्री रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक- 01/07/2020 थाना हनुमानगंज के स्टाफ की टीम बनाकर संदिग्द्ध वाहनो की चेकिग लगाई गई थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली रायसेन के अप.क्र- 99/20220 धारा 4,5,9 म.प्र. गौ वंश अंधिनियम 279 भादवि से गौ तस्करी के अपराध में फरार आरोपी है तथा आरोपी के विरूद्ध पूर्व से भी चोरी तथा अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे अन्य मामलो के खुलासा होना की संभावना है।
उक्त सराहनीय थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर नेतृत्व में प्र.आर. 1287 सतेन्द्र चौबे , प्र.आर. 719 अजीत बघेल , प्र.आर 2055 रमेश शर्मा , आर. 1263 सौरभ राजावत ,आर. 314 प्रवीण , आर. विनोद नागर, आर. 36 सुनील तिवारी , आर. 3504 सुमित द्वारा किया गया है ।
आरोपी से जप्त वाहन का विवरण
1 हनुमानगंज अपराध क्रमांक 329/2017 धारा 379 भादवि , मोटर साईकल स्पेलंडर प्रो रंग काला MP04 QY 5343 इंजन नबंर HA10ELCHL31559 चेचिस नबंर M B L HA10ASCHL54511
2 हनुमानगंज अपराध क्रमांक 329/2018 धारा 379 भादवि, पेशन प्रो रंग काला MP04 MZ 0465 लिखा जिसका इंजन नबंर HAEDBHB14588 , M B L H A10EWBHB 13924
आपराधिक रिकार्ड-
आदिल पिता बन्ने खां उम्र- 27 साल निवासी- म.न. 54 गली न 01 काजी केम्प भोपाल S.No NAME OF CRIMINAL Case Type No Police Station Act Sections Status
1 आदिल खान चोरी 74/2016 कोहेफिजा 379 भादवि न्याया. विचाराधीन
2 आदिल खान आर्म्स एक्ट 360/2016 हनुमानंगज 25 आर्म्स एक्ट न्याया. विचाराधीन
3 आदिल खान वाहन चोरी 329/17 हनुमानंगज 379 भादवि न्याया. विचाराधीन
4 आदिल खान वाहन चोरी 44/18 हनुमानंगज 379 भादवि न्याया. विचाराधीन
5 आदिल खान वाहन चोरी 99/2020 कोतवाली रायसेन 4,5,9 म.प्र. गौ वंश अंधिनियम 279 भादवि विवेचनाधीन ।