अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनो की VDP PORTAL के माध्यम से चेकिंग कर वैधानिक करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र भोपाल श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बैरागढ श्री दीपक नायक के नेतृत्व में थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान करोंद चौराहा पर एक बिना नम्बर का वाहन हीरो स्पेलेन्डर पर तीन लोग बैठकर आ रहे थे जिन्हे रोककर नम्बर प्लेट नही होने के संबंध मे पूछताछ की गई जिन्होने वाहन के नम्बर नही होने के संबंध मे कोई संतोष जनक जबाब नही दिया, जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम *1- इरफान उर्फ गोल्डन पिता मो. सलीम उम्र 21 साल निवासी गली न.05 काजी कैम्प भोपाल स्थाई पता गोंडीपुरा गांधीनगर भोपाल 2- साजिद पिता बब्लू शाह उम्र 26 साल नि.जनता नगर कालोनी फेस 02 करोंद भोपाल 3- युसुफ पिता शमशाद अली उम्र 19 साल नि. मुन्नबर बैकरी के पास काजी कैम्प थाना हनुमानगंज* भोपाल का होना बताया कि मोटर साईकिल के कागजात एवं आई डी पेश करने का बोला गया तो घर मे होना बताया वाहन पर नम्बर नही होने पर मोटर साईकिल के इंजन नम्बर एव चैचिंस नम्बर से VDP PORTAL के माध्यम से चैक किया गया तो वाहन का नम्बर MP-13-JD-3231 मिला वाहन स्वामी का नाम युसुफ खान पिता मुजफ्फर खान के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया VDP PORTAL पर चैक करने पर उक्त वाहन थाना कोहेफिजा के अपराध क्रमांक 429/20 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया ।
उक्त तीनो आरोपी को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा थाना थाना निशातपुरा करोंद क्षेत्र से 05 और मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया । तीनो आरोपियों से कुल 2 लाख 10 हजार रुपया कीमत का मशरुका बरामद कर वाहन जप्त किये गये ।
*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण -*
1- इरफान उर्फ गोल्डन पिता मो. सलीम उम्र 21 साल निवासी गली न.05 काजी कैम्प भोपाल स्थाई पता गोंडीपुरा गांधीनगर भोपाल।
2- साजिद पिता बब्लू शाह उम्र 26 साल नि.जनता नगर कालोनी फेस 02 करोंद भोपाल।
3- युसुफ पिता शमशाद अली उम्र 19 साल नि. मुन्नबर बैकरी के पास काजी केम्प थाना हनुमानगंज भोपाल।
आपराधिक रिकार्ड-
*1- इरफान उर्फ गोल्डन पिता मो. सलीम उम्र 21 साल निवासी गली न.05 काजी कैम्प भोपाल स्थाई पता गोंडीपुरा गांधीनगर भोपाल।*
1- 82/17 धारा 379 भादवि पिपलानी
2- 650/17 धारा 379 भादवि कोलार
3- 361/17 धारा 379 भादवि तलैया
4- 61/17 धारा 379 भादवि एजेके
5- 02/17 धारा 41 (1-4)जा.फौ.379 भादवि एजेके
6- 292/17 धारा 379 भादवि एजेके
7- 125/17 धारा 379 भादवि एजेके
8- 567/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट हनुमानगंज
9- 564/18 धारा 458,380,511,324 भादवि हनुमानगंज
10- 217/19 धारा 379 भादवि हनुमानगंज
11- 126/19 धारा 379 भादवि हनुमानगंज
12- 66/19 धारा 379 भादवि हनुमानगंज
13- 663/19 धारा 457,380,51 भादवि हनुमानगंज
*2- साजिद पिता बब्लू शाह उम्र 26 साल नि.जनता नगर कालोनी फेस 02 करोंद भोपाल*
1 585/19 धारा 379 भादवि बागसेवनिया
2 57/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट गौतम नगर
*बरामद मशरुका–* 06 मोटर साईकिल कीमती लगभग 2,10,000 रुपये का मशरुका बरामद किया गया।
1 429/20 धारा 379 भादवि. MP-13-JD-3231 कोहेफिजा।
2 136/19 धारा 379 भादवि. MP-42-MA-9148 निशातपुरा।
3 196/19 धारा 379 भादवि. MP-04-FM-9195 निशातपुरा।
4 618/20 धारा 379 भादवि. MP-04NF-7317 निशातपुरा।
5 617/20 धारा 379 भादवि. MP-04MH7912 निशातपुरा।
6 617/20 धारा 379 भादवि. MP-04-NS-0981 निशातपुरा।
की गई कार्यवाही –
बदमाशों के विरूद्ध अप.क्र.429/20 धारा 379 भादवि, अप.क्र.136/19 धारा 379 भादवि., अप.क्र.196/19 धारा 379 भादवि., अप क्र.618/20 धारा 379 भादवि.,617/20 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 05/20 धारा 41(1-4 ) जा0 फौ0 /379 भादवि. का कायम किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , उनि अमित पटेल उनि. रतन सिंह, पउनि विवेक आर्य , प्र आर 533 जशवंत चंदेल , 2991 कमलकांत ,1270 सतीश जाट , आर 3170 दुर्गेश विश्नोई 3137 रमेश , आर 1888 मनीष उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।