भोपाल साइबर क्राइम, भोपाल फोन-पे केश बैक के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को भोपाल पुलिस की सायबर क्राईम ब्रान्च द्वारा किया गया गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, July 9, 2020

Mann Samachar

भोपाल साइबर क्राइम, भोपाल फोन-पे केश बैक के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को भोपाल पुलिस की सायबर क्राईम ब्रान्च द्वारा किया गया गिरफ्तार


भोपाल : दिनांक 09 जुलाई 2020 - अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह एवं अपुअ सायबर क्राईम श्री संदेश जैन के निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादीगण पंकज राय, संध्या अहिरवार एवं अभिषेक झा के साथ फोनपे कैषबेक के नाम पर  


 धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरणः फरियादी पंकज राय निवासी कोलार रोड भोपाल , फरियादी संध्या अहिरवार निवासी नेहरू नगर भोपाल व फरियादी अभिषेक झा निवासी अम्बेडकर नगर भोपाल के द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोपी द्वारा अलग-अलग दिनांक को मोबाइल से कॉल करके फोनपे पर लिंक भेजकर कैशबेक का ऑफर दिया गया। आरोपी के झांसे में आकर फरियादियों द्वारा लिंक पर क्लिक करके यूपीआई पिन डाल दिया गया और फरियादियों के खाते से क्रमश: 14000, 14000 एवं 3000 रूपये आरोपी के खाते में ट्रॉसफर हो गये। षिकायत जॉच पर धारा 420 भादवि में अपराध क्रमांक- 101/2020, 102/2020 एवं 103/2020 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सानू ढाके पिता सदन लाल ढाके उम्र- 26 वर्ष निवासी- गा्रम- साकडी, पोस्ट- बेनी, थाना- रामपायली जिला- बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है। तरीका वारदातःआरोपी अपने मोबाइल से पीडित के नंबर पर कॉल करता था और फोनपे पर कैशबेक का ऑफर  बताता था। जिन व्यक्तियों के मोबाइल पर फोनपे एपलीकेशन नही होता था उनसे आगे बात नही करता था। जिनका फोनपे एपलीकेशन होता था उनका फोनपे नंबर पूछकर उस पर कैशबेक के नाम पर रिक्वेस्ट लिंक भेजता था। लिंक पर क्लिक करने व यूपीआई पिन डालने पर पीडित का पैसा आरोपी के फोनपे अकाउण्ट में ट्रॉसफर हो जाता था। आरोपी यह पैसा तुरन्त अपने पेटीएम अकाउण्ट में ट्रॉफसर करके पेटीएम अकाउण्ट के एटीएम से पैसा निकाल लेता था।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-*
01- सानू ढाके पिता सदन लाल ढाके उम्र- 26 वर्ष निवासी- गा्रम- साकडी, पोस्ट- बेनी, थाना- रामपायली जिला- बालाघाट मध्यप्रदेश, पेशा- ड्रायवरी  एवं फोनपे केषबेक के नाम पर धोखाधडी।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »