गुना। दिनांक 20/07/2020 को न्यायालय राधौगढ़ में राधौगढ़ पुलिस द्वारा घर में घुस कर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी विजय सिंह पुत्र बापूलाल भील को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां आरोपी की तरफ से जमानत के लिये आवेदन भी पेश किया गया। जिसमें शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विधिक तर्क एवं दलीलों के आधार पर अपना पक्ष रखा। जिससे सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी विजय सिंह भील का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजने का आदेश दिया।।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने थाना राधौगढ़ में रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 13/07/2020 के शाम करीबन 4 बजे की बात हैं कि मेरी सास, पति व देवर के बच्चे के साथ सो रही थी तभी मोहल्ले का विजयसिंह मेरे घर के कमरे में आया और बुरी नियत से मेरे दोनो पैर पकड़कर खीच दिये मैं चिल्लाई तो विजय सिंह भाग गया। फिर मैं दौड़कर अपनी सास तथा पति के पास गई उन्हें सारी बात बताई जिसके बाद रिपोर्ट करने आ गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 376/2020 धारा 354,452 भादवि मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ गुना