फिल्मी बॉलीवुड एक्टर अब्दुल गफ्फार खान, टीवी और फिल्मी खलनायक को मिला कोरोना योद्धा सम्मान - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, July 1, 2020

Mann Samachar

फिल्मी बॉलीवुड एक्टर अब्दुल गफ्फार खान, टीवी और फिल्मी खलनायक को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

फिल्मी बॉलीवुड एक्टर अब्दुल गफ्फार खान, टीवी और फिल्मी खलनायक, आपको ये पता है आज भी हमारा देश क्रोना वायरस जैसी ख़तरनाक बीमारी से पूरी तरह अभी भी सुरक्षित नही है । दोस्तो इस पूरे क्रोना कॉल मैं मैन एक क्रोना वायरस पर एक शार्ट फ़िल्म कोविड,19, बनाई इस फ़िल्म को डायरेक्ट भी मेने ही किया है। इस फ़िल्म मैं क्रोना वायरस से सचेत रहने के सारे उपाय बताए गए हैं


ये फ़िल्म को आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते है इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेने इस पूरे क्रोना कॉल मैं काफी समाज सेवा भी करी है ।अपने इलाके खजराना 67 शारजहां कालोनी मैं । मैं अपने मुँह से बयान नही कर सकता हु । कियो की नेकी और किसी की मदद करके उसे जताया नही जाता । इसलिये मेने जो समाज सेवा करी है वो खुदा अल्लाह और भगवान देख रहा है । मेरा खुदा ख़ुश मैं खुश। फिर भी मेरी इन सारी गति विधियों को देखते हुवे । आज दिनांक 1,जुलाई 2020, को मुझे केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन दिल्ली भारत सरकार, की और से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जनाब असलम कुरैशी जी , और खुलासा टू डे के गुलरेज हुसैन, और रेडियो मिर्ची, के भाई अभिजीत जी , और खजराना पुलिस विभाग के भाई मेहमूद जी दुवारा क्रोना योद्धा रत्न देकर समानित किया गया। मैं संगठन का दिल से शुक्रिया अदा करता हु जिन्होंने मुजे इस सम्मान के योग्य समजा।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »