घटना का विवरण- आज दिनांक 22/07/2020 को सूचक अंकित मेश्राम पिता रामनाथ उम्र 27 साल नि. म.न. 99 युगान्तर कालोनी अवधपुरी भोपाल ने पुलिस को सूचना दिया कि मुझे सलमान से 83 हजार रूपये लेना थे सलमान ने पैसे देने का बोला था मै सलमान के फ्लेट पर दिनांक
21/07/2020 को रात्रि 08.00 बजे गया था । सलमान के घर सलामन का दोस्त राहुल भी था दोनो शराब पी रहे थे तथा पैसे की लेन देन की बात को लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे, बाद मे खाना खाने चला गया था बाद रात्रि 12.30 बजे मै घूमता हुआ सलमान एवं राहुल के घर गया देखा तो बाहर से ताला लगा था राहुल यादव वहां पर नही था मैने खिडकी से झांककर देखा तो सलमान कमरे के अंदर पडा था उसकी मृत्यु हो गई है ऐसा मुझे लग रहा था । सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर मौके पर जाकर देहाती मर्ग इंटीमेशन 0/2020 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया जाकर जांच मे लिया गया ।
मर्ग की प्रारम्भिक जांच पर सलमान पिता रसीद उम्र 30 वर्ष नि. अफकार कालोनी ऐशबाग भोपाल हाल फ्लेट न. एस-9 युगान्तर कालोनी अवधपुरी भोपाल का गला घोटकर हत्या करना प्रतीत हुआ शव का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल से कराया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट मे भी डाक्टर व्दारा मृतक की मृत्यु गला घोटने से मृत्यु होना बताया गया । संकलित साक्ष्य के आधार पर मृतक सलमान की उसके दोस्त ठाकुर उर्फ राहुल यादव निवासी सिलावटपुरा जहांगीराबाद भोपाल व्दारा पैसो के लेन-देन के विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी । जिस पर अपराध क्रमांक 293/2020 धारा 302 भादवि का आरोपी ठाकुर उर्फ राहुल यादव के विरूध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल(शहर) श्री इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) भोपाल श्री साई कृष्णा थोटे के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(जोन-2) श्री संजय साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल के मार्गदर्शन मे विवेचना हेतु टीम गठित की गयी । जिसमे थाना प्रभारी उनि विजय त्रिपाठी (थाना अवधपुरी भोपाल), उनि बी पी गौर, उनि रामकुमार प्रजापति, प्रआर.1886 बसंत श्रीवास्तव, आर.3120 धर्मेन्द्र सिंह,आर.3020 रणवीर सिंह, आर. रोहित शर्मा, आर. ब्रजलाल उईके, आर.1269 राजेश सिंह के व्दारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गयी । जिसे बरखेडा पठानी 80 फिट रोड से पकडा गया पूछताछ मे आरोपी व्दारा अपने गमछे से सलमान की गला घोटकर हत्या करना कबूल किया है । आरोपी से पूछताछ जारी है ।