हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
अनिल मल्हारे हरदा / हरदा जिले के ग्राम सोडलपुर के कपिल बागरे पिता बृजमोहन बागरे का आईआईटी मद्रास में अध्ययनरत रहते हुए भारत की कंपनी वॉलमार्ट लैब्स इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में चयन हुआ है जिसमें उनका वार्षिक पैकेज ₹2600000 लाख रुपये है
इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है साथ ही माता पिता का और गांव का नाम गौरान्वित किया है उनकी इस सफलता पर शिक्षक श्री राजेश ठाकरे एवं अश्विन राठौड ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी