भोपाल म.प्र. संचालनालय लोक अभियोजन के वार्षिक पुरस्‍कारो की घोषणा संचालक/महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा की गयी पुरस्‍कारो की घोषणा - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, July 11, 2020

Mann Samachar

भोपाल म.प्र. संचालनालय लोक अभियोजन के वार्षिक पुरस्‍कारो की घोषणा संचालक/महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा की गयी पुरस्‍कारो की घोषणा

 भोपाल जिले के 05 अभियोजन अधिकारियो को मिला पुरस्‍कार म.प्र. लोक अभियोजन संचालक / महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा लोक अभियोजन विभाग के अन्‍तर्गत अभियोजन अधिकारियो के कार्यो एवं दक्षता का मूल्‍यांकन कर प्रोत्‍साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्‍कार योजना के अन्‍तर्गत वर्ष 2019 हेतु विभिन्‍न श्रेणियो में पुरस्‍कार प्रदान किये गये है


। प्रदेश के कुल 30 अभियोजन अधिकारियो को निम्‍न पुरस्‍कारो से नवाजा गया। अभियोजन गौरव, श्रेष्‍ठ डीपीओ, श्रेष्‍ठ एडीशनल डीपीओ, श्रेष्‍ठ एडीपीओ, श्रेष्‍ठ जोनल एडीपीओ, अधिकतम सजा  तथा श्रेष्‍ठ जिला सहित कई अन्‍य पुरस्‍कार प्रदान किये गये ।

विदित है मीडिया सेल प्रभारी श्री मनोज कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि म.प्र. अभियोजन द्वारा वर्ष 2019 में देश में अधिकतम फांसी की सजा तथा अपराधियो को अधिक से अधिक सजा दिलाने का कार्य किया गया है, जिसकी प्रशंसा समय समय पर भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्रीनरेन्‍द्र मोदी द्वारा लालकिले की प्राचीर से , गृहमंत्री श्रीमान अमित शाह द्वारा , प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं 

माननीय गृहमंत्री द्वारा निरन्‍तर म.प्र अभियोजन की प्रशंसा की जाती रही है। वार्षिक पुरस्‍कारो की घोषणा में जिला भोपाल के कुल 05 अभियोजन अधिकारियो को पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए है, जिसमें सहायक संचालक श्री शैलेन्‍द्र शर्मा को कार्य समन्‍वयक एवं प्रशासनिक व्‍यवस्‍था , एडपीओ श्री अमित शुक्‍ला को आई टी कार्य हेतु , श्री उदयभान रघुवंशी को शासन में समन्‍वय एवं नवीन योजनाओ का क्रियान्‍वयन , श्री लोकेन्‍द्र द्विवेदी को प्रकरण वापसी संबंधी शासन की नीतियो का क्रियान्‍वयन हेतु अभियोजन के सर्वोच्‍च पुरस्‍कार (अभियोजन गौरव) से सम्‍मानित किया गया तथा श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया को श्रेष्‍ठ एडीपीओ 2019 का द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। श्रेष्‍ठ  जिले का पुरस्‍कार इन्‍दौर को तथा ई.ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क कार्य हेतु एडीपीओ श्रीमती मौसमी तिवारी (प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन) को अभियोजन गौरव पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया । 
वार्षिक पुरस्‍कारो के घोषणा के अवसर पर लोक अभियोजन संचालक/महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा यह व्‍यक्‍त किया गया कि जब से मैं म.प्र. अभियोजन विभाग का संचालक बना मैनें देखा कि हमारे सभी अभियोजन अधिकारी सीमित संसाधनो एवं मुश्किल हालात में भी बेहतरीन कार्य कर रहे है। यही कारण है कि  देश के विभिन्‍न अभियोजन विभाग द्वारा म.प्र. अभियोजन अधिकारियो से ट्रेनिंग और मार्गदर्शन किया जा रहा  है। ईवेल्‍यूवेशन सिस्‍टम देश में सर्वप्रथम म.प्र. अभियोजन विभाग  में प्रारम्‍भ हुआ । मैं,  पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले अधिकारियो को हार्दिक बधाई देता हूं तथा साथ ही यह आशा करता हूं कि हमारे समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारी उत्‍क़ष्‍ट कार्य का सम्‍पादन करेंगे और म.प्र. अभियोजन को नई उचाईयो तक ले जायेगें। 
भोपाल के अभियोजन अधिकारियो द्वारा पुरस्‍कार प्राप्‍त किये जाने पर उपसंचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय तथा समस्‍त अभियोजन अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए उक्‍त अधिकारियो को शुभकांमनाए प्रदान की गयी  है।  

दिनांक 11.07.2020 मनोज कुमार  त्रिपाठी
           मीडिया सेल प्रभारी / एडीपीओ 

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »