गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले जगन्नाथ भील का जमानत आवेदन किया निरस्त।।
विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा ने बताया कि फरियादी राहुल के परिवार का जगन्नाथ वगैरह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इसी रंजिश पर जगन्नाथ भील कुल्हाड़ी लेकर रामसिंह फर्सी लेकर तख्त सिंह फर्सी, फूल सिंह कुल्हाड़ी ,नेनाराम सरिया , रेशमा बाई, शांति बाई , लाठी डंडा लेकर एक राय होकर राहुल के घर पर आए और जान से मारने की नियत से इन लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया जगन्नाथ ने एक कुल्हाड़ी मेरी मां रोड़ी बाई के सिर में मारी जिससे उसका सिर कट गया वह जमीन पर गिर पड़ी राम सिंह ने एक फर्सी पिताजी विजय सिंह के सिर में खून आ गया, फूल सिंह ने एक कुल्हाड़ी विजय सिंह के मारी, तखत सिंह ने एक दादी गीताबाई के सिर में मारी वह भी जमीन पर गिर पड़ी। मामला थाना चाचौड़ा का है
मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ गुना