भोपाल : दिनांक 06 जुलाई 2020 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोर एवं फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 श्री रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग भोपाल श्रीमती बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में इन्चार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिह ठाकुर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र मे पीरगेट मंदिर के सामने से मोटर सायकिल चुराते हुए रंगे हाथ *आरोपी मोहम्मद सरवर पिता मोह्मद सलीम खाँन उम्र 35 साल निवासी म.न.57 रजाई गद्दा की दुकान पीरगेट* को पकडा गया, जिससे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.314/200 धारा 379 भादवि कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में वाहन चोरी के मामलें दर्ज है।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे सउनि भगत सिह काकोडिया,हमराह आर.665 शरद यादव,आर.3135 राजेश भारती का योगदान रहा।