शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि, न्यायालय सी.जे. एम. महोदय शाजापुर द्वारा आरोपी विष्णु पिता गोवर्धन निवासी सतगांव जिला शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया ।
आरोपी के विरुद्ध सी.जे.एम. न्यायालय शाजापुर में धारा 25 आर्म्स एक्ट के अपराध का प्रकरण लंबित है ।आरोपी के विरुद्ध दिनांक 29.06.2019 को स्थाई गिरफतारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया गया।
जिला मिडिया प्रभारी
सचिन रायकवार
एडीपीओ शाजापुर