भोपाल रोटरी क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी द्वारा विद्यानगर में नीम, आंवला, पीपल आदि जीवन उपयोगी पौधे रोपे गए।
क्लब के सदस्यों ने 25 ट्री गार्ड के लिए कंट्रीब्यूशन करके अपनी सहभागिता दी पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ यह सिर्फ एक नारा नहीं वरन हमारी सबकी जिम्मेदारी है। इसी सोच को साकार करते हुए रोटरी क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी द्वारा विद्यानगर में नीम, आंवला, पीपल आदि जीवन उपयोगी पौधे रोपे गए
। क्लब के सदस्यों ने 25 ट्री गार्ड के लिए कंट्रीब्यूशन करके अपनी सहभागिता दी ।रोटरी क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह ने बताया कि वे लोग प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करके, अब तक अनेक पौधे लगा चुके हैं। पौधों का रखरखाव कर उसे वृक्ष बनाने में उनके पति श्री विक्रम सिंह पूरी तरह समर्पित हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष उन्होंनेअपनी बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड्स भी सीड कार्ड्स के रूप में छपवाए थे, जिन्हें गमले में या क्यारी में डालने पर नन्हा पौधा उगता है। और इस तरह रिश्तेदारों और परिचितों द्वारा कई पेड़ एक साथ उगा कर समाज को प्रकृति के लिए नए तरीके से प्रेरणा दी है।