पचोर प्रकृति को सुंदर रखने के जितने प्रयास किए जाएंगे उतने कम है। क्योंकि वर्तमान में हर तरफ मनुष्य प्रकृति का दोहन कर रहा है, और इन सभी प्राकृतिक संपदाओ के दोहन से हम सभी भलीभांति परिचित हैं।
पर्यावरण से ही हमारे जीवन की कल्पना की जा सकती है। सावन के पवित्र महीने एवं वर्षा ऋतु के आगमन पर लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला गवर्नर महोदय के आदेशानुसार लायंस क्लब पचोर के जागरूक सदस्यों ने पचोर स्थित तहसील परिसर में वृहद वृक्षारोपण कर तकरीबन 11 अलग-अलग पौधों की प्रजातियों को रोपा गया और साथ ही प्रण किया कि पर्यावरण से ही जीवन की कल्पना की जा सकती है। और हम सभी पर्यावरण को मिलकर बचाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ वर्मा ने लायंस क्लब द्वारा की गयी इस गतिविधि की जमकर सराहना की. अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी एवं पूर्व सचिव ला.मनीष अग्रवाल ने कहा की यहां हम एक गार्डन का डेवलपमेंट करेंगे और उसे लायंस वाटिका का नाम देंगे साथ ही उसकी पूरी देखरेख भी लायंस सदस्यों के द्वारा की जावेगी। साथ ही लायंस मनीष अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में भी अध्यक्ष दीपक
माहेश्वरी के सहयोग से इस पार्क में एक ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया गया था। और श्री माहेश्वरी विगत कई सालों से वृक्षारोपण के साथ कई सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहें है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला. दीपक माहेश्वरी कार्यक्रम प्रभारी पूर्व सचिव ला. मनीष अग्रवाल. ला. सूरज गुप्ता ला. ला.चंचल मंगल ला.दिलीप सोनी ला. दीपक जुलानिया ला. राधेश्याम जायसवाल ला.जितेंद्र सोनार ला. मुकेश शर्मा ला. गिरवर नागर ला.अशोक गुप्ता ला.संजय सोनी ला.डा.वर्मा श्रीमती ला.अशोक संदिका सहित तहसील स्टाफ से पटवारी लाल सिंह भिलाला, प्रयाग सिंह एवं समस्त तहसील स्टाफ उपस्थित था।