हरदा सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन कर शिक्षक मदनलाल गुर्जर सर को प्राथमिक शाला छिदगांव तमोली में विधाई दी - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, July 31, 2020

Mann Samachar

हरदा सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन कर शिक्षक मदनलाल गुर्जर सर को प्राथमिक शाला छिदगांव तमोली में विधाई दी

हरदा / ग्राम छिदगांव तमोली शासकीय प्राथमिक शाला में कार्यरत शिक्षक मदनलाल गुर्जर सर को सेवानिवृत्त पर विधाई दी गई शिक्षक मदनलाल गुर्जर सर की प्रथम नियुक्ति 


आलमपुर शाला में हुई उसके बाद छिदगांव तमोली में 25 10 1986 को हुई आज 31 जुलाई 2020 को सेवा 
निर्वत होने पर छिदगांव तमोली शाला परिवार द्वारा विधाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षको द्वारा शाल श्री फल देकर विधाई दी गई अनिल मल्हारे ने बताया कि शाला में कार्यरत रहते हुए 34 वर्ष सेवा दी गई इनका कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा इन्होंने अपने शिक्षक जीवन के 34 वर्ष यहीं पर समर्पित किये है। उन्होंने विद्यालय गतिविधियों के साथ ही ग्रामीणों के साथ बहुत उत्कृष्ट व्यवहार रहा। शिक्षक गुर्जर का कहना है की में कर्म पर विश्वास रखता हूँ इस अवसर पर शिक्षक निर्भय सिंह बिलारे,राजेश ठाकरे,बालकृष्ण साँखला शिवकुमार झिंझोरे हीरालाल चौहान राजेश बौरासी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »