भोपाल बैरसिया अनाज खरीद कर साढे तेरह लाख रूपये के भुगतान से इन्‍कार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, July 29, 2020

Mann Samachar

भोपाल बैरसिया अनाज खरीद कर साढे तेरह लाख रूपये के भुगतान से इन्‍कार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त


300 क्विन्‍टल  सोयाबीन एवं 250 क्विन्‍टल गेंहू लिया था अरोपी ने मुकेश ट्रेडर्स एवं अंबिका ट्रेडर्स के नाम से है आरोपी की गल्‍ले की दुकान 

आज दिनांक को माननीय न्‍यायालय श्रीमती तृप्ति शर्मा अपर सत्र न्‍यायाधीश बैरसिया  के न्‍यायालय में आरोपी जगदीश पिता गंगाराम साहू पिता देवीराम साहू द्वारा जमानत के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया और कहा कि उसे झूठा फंसाया गया है उसकी अपराध में कोई संलिप्‍तता नही है , जिसमें उपस्थिति अभियोजन अधिकारी श्री मि‍थलेश चौबे एडीपीओ बैरसिया ने कहा कि आरोपी जमानत पर छूटने पर फरार हो सकता है साक्ष्‍य भी प्रभावित कर सकता है। आरोपी द्वारा षडयंत्र रच कर धोखाधडी की गयी है । उक्‍त तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी की जमानत निरस्‍त कर दी गयी। 
मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी विक्रम सिंह मीणा निवासी वैजा खेडी  तथा उसके साथ भैरो सिंह , हरनाथ सिंह, देवी सिंह, भगवान सिंह ने थाना बैरसिया में आवेदन दिया था कि आरोपी गंगाराम साहू पिता देवीराम साहू, जगदीश तथा मुकेश पिता गंगाराम साहू निवासी शांतिकुज बैरसिया मुकेश ट्रेडर्स एवं अंबिका ट्रेडर्स के नाम से गल्‍ले की दुकान चलाते है। हम लोग करीब 05  वर्षो से अंबिका ट्रेडर्स की दुकान पर सोयाबीन तथा गेहूं बेचते आ रहे है और समय पर भुगतान प्राप्‍त रहे है किन्‍तु इस बार गंगाराम साहू ने जगदीश साहू द्वारा घर से 300 क्विन्‍टल सोयावीन 3000 रूपये प्रति क्विन्‍टल के भाव से 9,50,000 रूपये तथा 250 क्विन्‍टल गेहूं , 1800 रूपये प्रति क्विन्‍टल के भाव से 4,50,000 रूपये कुल 13,50,000 रूपये में प्राप्‍त किये थे  तथा मुकेश साहू ने अपने हाथ से पर्ची बनाकर दी थी जिसमें शर्ते थी कि  उक्‍त फसल लेकर यदि नियत समय पर रूपये का भुगतान नही किया तो 02 प्रतिशत के हिसाब से मय ब्‍याज के 15 दिन में पैसा देना होगा। 
कुल रकम की मांग तीनो लोगो से बार बार करने पर नही दिये तब हम लोगो ने कहा या तो फसल दे दो या पैसे दे दो तब आरोपी जगदीश, गंगाराम एवं मुकेश द्वारा कोई भुगतान नही किया गया। इन लोगो द्वारा बेईमानी से फसल हडप कर उसे बेचकर रूपया अपने उपयोग में लिया है और भुगतान न कर धोखा दिया जा रहा है जिस पर थाना बैरसिया द्वारा दिनांक 24.07.2020 धारा 406 एवं 409 भादवि के अन्‍तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जगदीश और मुकेश को गिरफतार किया गया है अन्‍य आरोपी गंगाराम फरार है। 

दिनांक 29.07.2020                           मनोज कुमार त्रिपाठी
              मीडिया सेल प्रभारी   
             एडीपीओ  जिला भोपाल
                               मो नं 7587603651

आरोपी मुकेश




आरोपी जगदीश

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »