विदित है दिनांक 20.09.2018 को लहारपुर पुलिया के पास मृतक विक्रम प्रजापति की आरोपी मनीष अहिरवार, उम्र 20 वर्ष, पिता प्रेम नारायण अहिरवार पता कुम्हार मोहल्ला लहारपुर थाना कटारा हिल्स भोपाल एवं उसके दो दोस्तो ने मिलकर चाकू मारकर रंजिशवश हत्या कर दी थी, जिसे थाना कटारा हिल्स में धारा 302 भादवि के अन्तर्गत पंजीबद्ध किया गया,
जिसका विचारण सी.एम. उपाध्याय अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में चला, जिसमें आज दिनांक 03.07.2020 को मुख्य आरोपी मनीष अहिरवार को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास एवं एक हजार रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया।
उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से सशक्त संचालन जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र उपाध्याय एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती वर्षा कटारे द्वारा किया गया।
दिनांक 03.07.2020 श्रीमती हेमलता कुशवाहा
मीडिया सेल प्रभारी .सहा
एडीपीओ जिला भोपाल