युवक कांग्रेस पचोर इकाई युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील नागर के नेतृत्व में आज गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया
और गुना में दलित दंपत्ति पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के प्रति तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही मांग की है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने निजी स्वार्थ के लिए एक धर्म विशेष के लोगों के प्रति अपनी हीन भावना को जताते हुए उनके धार्मिक कार्यों मैं अवरोध पैदा कर रही है आने वाले समय में ऐसे कहीं त्योहार आएंगे जो हिंदू धर्म के प्रति आस्था का विषय हैं परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे धार्मिक कार्यों को अपने निज स्वार्थ के लिए रोकने का कार्य कर रही है हमारी मांग है कि प्रदेश की भाजपा सरकार धार्मिक कार्यों में अपना निजी स्वार्थ ना देख कर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की अनुमति प्रदान करें साथ ही युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में दलित एवं पिछड़ों के प्रति अत्याचार बड़ा है गुना में हुई घटना निंदनीय है एवं ऐसी बर्बरतापूर्ण कार्यवाही पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए विरोध प्रकट करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मोना सुस्तानी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील नागर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलू दुबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम लहरी, बनवारी मालवीय रोशन खत्री जिला मीडिया प्रभारी अमन मुंदेरिया एवं समस्त युवक कांग्रेस के नेता गण मौजूद थे।