भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा भोपाल जिला अध्यक्ष व साँची विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी एम एज़ाज़ खान ने आज साँची विधानसभा के रायसेन में वार्ड
नं06,9,16,व 18 में वहाँ के ज़िम्मेदार लोंगो व अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्तों व पदाधिकारियो से व प्रमुख लोगॉ चर्चा की इस अवसर पर भाजपा नेता शावर आलम भी साथ थे चर्चा रायसेन दरगाह शरीफ में शहरकाजी जनाब काज़ी ज़हीर उद्दीन क़ासमी साहब,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आरिफ खान,मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष, तलत खान,पूर्व वक़्क़ कमेटी के अध्यक्ष व जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष ताहिर भाई, जिला मंत्री,इरशाद मामू, मंडल अध्यक्ष, शफ़ीक़ भाई अज़ीज़ भाई (मुन्ने भाई)भोलू पहलवान एवं क्षेत्र के कई नागरिकों से मुलाकात की
वार्डो में आगमन पर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा निर्धारित एम एज़ाज़ खान व शाहवार आलम जी का जगह जगह स्वागत किया गया,