भोपाल थाना कोहेफिजा पुलिस ने दो आरोपियो के कब्जे से बड़ी मात्रा मे किये नकली नोट जप्त - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Sunday, July 19, 2020

Mann Samachar

भोपाल थाना कोहेफिजा पुलिस ने दो आरोपियो के कब्जे से बड़ी मात्रा मे किये नकली नोट जप्त

भोपाल : दिनांक 19 जुलाई 2020 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा अवैध अपराधिक गतिविधियो एवं संगठित अपराधिक गिरोह की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।


 उक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन -3) श्री रामस्नेही मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शाहजानाबाद संभाग श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन मे थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.07.2020 को सूचना पर एक व्यक्ति जो 100-100/ रू 0 के नकली नोट से शराब खरीद रहा था को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर उसके द्वारा अपना नाम *मुकेश यादव बताया व शराब दुकान मे चलाये जा रहे नकली नोट 100-100 रू* 0 के एक ही सीरिज 4LC695425 के 1000/-रू 0 के नकली नोट उसके सेठ संजय सिंह बुंदेला के परिचित हबीब द्वारा दिया जाना बताया, जिस पर तत्काल शराब दुकान से थोड़ी दुरी पर पंजाब पैट्रोल पंप के पास लालघाटी पर ब्रिज के नीचे खड़ी स्कार्पियो वाहन MP11-CC-1598 के घेराबंदी करने हबीब नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया व गाड़ी मे बैठे दुसरे व्यक्ति संजय सिंह बुंदेला को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100-100 रू के नोट सीरिज क्रं. 8AM932682, 8AM932682, 8AM932683, 8BP386712, 8AM932682, 4LC695425, 8AM932684, 2MG897759 की 06 गड्डी कुल 65000/-रू 0 जो दोनो आरोपियो से मिले कुल 66000/-रू  के नकली नोट व स्कार्पियो वाहन क्रं. MP11-CC-1598 जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 455/20 धारा 489A, 489B, 489C भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

पुछताछ मे आरोपी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 4 महिने पहले जबलपुर मे उसका परिचय हबीब नामक व्यक्ति से हुआ था, जिसके द्वारा बताया गया कि वह 40,000/-के असली नोट के बदले 1.00 लाख रू के नकली नोट जो असली जैसे दिखते है, दिला देगा, जिस
पर आरोपी संजय सिंह दिनांक 18.07.20 को भोपाल आकर आरोपी हबीब से मिला, जिसने 32000/-रू के असली नोट के बदले 65,000/ रू के नकली नोट दिये व नकली नोट असली के रूप मे चलाने का भरोसा दिलाने के लिये हबीब द्वारा 1000/-रू 0 के नकली नोट ड्रायवर मुकेश यादव को देकर शराब दुकान पर शराब खरीदने भेजा गया किंतू शराब दुकान पर नकली नोट पहचानने से ड्रायवर मुकेश यादव पकड़ा गया जिस कारण आरोपी हबीब मौके से फरार हो गया।

आरोपी संजय सिंह बुंदेला अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो किसानी के कार्य के साथ ही सागर जिले मे ही हाईवे पर ढाबा का संचालन करता है जिसके वर्ष 2004 मे हत्या के प्रकरण एवं वर्ष 2019 मे अवैध शराब के मामले मे थाना मालथौन से जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियो के साथीदारान की जानकारी, व आरोपियो द्वारा अभी तक कितने नोट बाजार मे चलाये जा चुके है एवं आरोपियो द्वारा नोटो की छपाई किस स्थान व कौन से उपकरण से की जा रही है इसकी पतारसी हेतू विशेष टीम गठित का गठित की गई है जिसके द्वारा अपराध की विवेचना की जा रही है।

उक्त आरोपियों से बड़ी मात्रा में नकली नोट जप्त करने में थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी, उनि.नितिन अहिरवार, सउनि.मनोज यादव, आर .295 श्रीकृष्ण कटारिया, आर .2694 देव सिंह, आर .2651 अनुराग पटेल, आर .2818 विनेश तिवारी, आर .3255 संतोष, आर .649 देवेन्द्र द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

*गिरफ्तार आरोपियों के नाम/पते-*

1. संजय सिंह बुंदेला पिता राजेन्द्र सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष नि 0 ग्राम दरी, थाना मालथौन जिला सागर।

2. मुकेश यादव पिता प्रेमनारायण यादव उम्र 33 वर्ष नि 0 ग्राम दरी, थाना मालथौन जिला सागर।

*फरार आरोपी-*

1- हबीब पिता अजीज नि 0 म.नं. 229, दशमेश नगर, अशोका गार्डन भोपाल, हालपता- चारखंबा, जबलपुर

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »