पचोर:- कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए है। इसी तारतम्य में आज तहसीलदार सौरव वर्मा ने सुबह से ही शहर भर में घूमकर तैयारियां का जायजा लिया। लोक डाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे।
तहसीलदार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में लागातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, बिना काम के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। तहसीलदार ने आज शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने के प्रति भी अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए और यह सुनिश्चित किया है कि शहर में कही भी अव्यवस्थाए न फैले।
तहसीलदार वर्मा के साथ राजस्व अमला नगरपालिका अधिकारी कृष्ण वल्लभ गुमास्ता के साथ समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।