लायंस क्लब ऑफ भोपाल गलोरियस द्वारा आज क्लब के अध्यक्ष डॉ. गगन कांत त्रिपाठी के नेतृत्व में वृक्षारोपण सेवा गतिविधि का आयोजन टी. बी. हॉस्पिटल ईदगाह हिल्स प्रातः 11 बजे किया किया गया
जिसमें आम, अमरूद, रातरानी, नीम के पेड़ रोपे गए जिसमे मुख्य रूप से क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन महेश मालवीय, जोन चैयर पर्सन लायन मनीष सैनानी , सचिव हरीश चुतर्वेदी, लायन एम एस तोमर , डॉ. अंशु सिंह, सुमित अग्रवाल , भावना चतुर्वेदी, धर्मेंद्र रघुवंशी, वंदना रघुवंशी, विजय तत्ते जी सहित क्लब के सदस्यों ने गतिविधि में सहभागिता की
एवं वर्ष भर पर्यावरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया |
धन्यवाद
डॉ. गगन कांत त्रिपाठी
अध्यक्ष
लायंस क्लब ऑफ भोपाल गलोरियस