भोपाल नगर निगम में शामिल किए गए ग्रामों की स्थिति नर्क जैसी है वार्ड 85 ग्राम मक्सी मैं सीसी रोड निर्माण को बड़वाने हेतु ग्राम वासियों के निवेदन पहुंचे विष्णु विश्वकर्मा।
पूर्व में मक्सी ग्राम जिला पंचायत क्षेत्र में था इसलिए इस ग्राम से अधिक लगाव रहा है ! *नगर निगम में शामिल किए गए गांव की स्थिति नर्क जैसी है आज यहां के आंगनवाड़ी केंद्र की दुर्दशा देख कर बहुत पीड़ा हुई*!
क्योंकि आंगनबाड़ी तक पहुंचने का रास्ता नहीं है ! ग्राम वासियों ने बताया कि जब से आंगनबाड़ी केंद्र बना है तब से आज दिनांक तक कोई अधिकारी नहीं आया ! ग्रामीण जन अपनी आवाज उठाई और कहा सीसी रोड का निर्माण 100 मीटर और बड़ा कर आंगनवाड़ी केंद्र तक किया जाना चाहिए ! इस मौके पर रोड ठेकेदार एवं इंजीनियर मालवीय जी जितेंद्र राजपूत मिथुन राजपूत रूप सिंह राजपूत चंद्र सिंह राजपूत पंडित जी एवं मातृशक्ति ग्राम के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे *पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कॉन्ग्रेस महासचिव विष्णु विश्वकर्मा द्वारा ग्राम वासियों को आश्वस्त किया गया और कहा कि मक्सी ग्राम मेरा परिवार है रोड का निर्माण आंगनबाड़ी तक ही किया जाएगा* इसके साथ ही
ग्राम मक्सी के अलावा नगर निगम वार्ड क्रमांक 85 के सभी क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा !