गुना 70 हजार की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय ने भेजा जेल - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, July 22, 2020

Mann Samachar

गुना 70 हजार की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी हरि सिंह निवासी ग्राम मुसरेली ने दिनांक 09/07/2020 को रिपोर्ट लेख करायी  कि दिनांक 18/06/2020 को मैं तथा कमल किशन पाल भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुंभराज में किसान गोल्ड लोन के ₹70000 नगदी प्लास्टिक के थैले में रखकर जमा करने बैंक के अंदर लाइन में खड़ा था

 मैंने काउंटर पर रुपए जमा करने के लिए पूछा और जमा पर्ची भरने के लिए पीछे आया समय करीब 1:00 बजे से 1:10 बजे के बीच का होगा उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे प्लास्टिक के थैले को ब्लेड से काटकर थैले में रखे ₹70000 नगदी चोरी कर लिए मैंने जब जमा पर्ची भरी और थैले को देखा तो रुपए नहीं मिले तो मैंने आसपास बैंक के अंदर सभी लोगों से पूछा तलाशी की तथा मैंने शाखा प्रबंधक को तत्काल सूचना दी रुपए नहीं मिले कोई अज्ञात व्यक्ति ने मेरे प्लास्टिक के थैले को ब्लेड से काट कर थैले में रखे ₹70000 नगदी चोरी कर ले गया अन्य स्रोतों के माध्यम से रुपयों का पता लगाता रहा कोई पता नहीं चला उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 253/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना संदिग्ध आरोपी राहुल सांसी पुत्र उत्तम सिंह निवासी गुलखेड़ी से पूछताछ की जिसके द्वारा उक्त चोरी करना कबूल किया गया जिसके बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय चाचौड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहाँ से उसे पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया गया था। पुलिस द्वारा रिमांड के बाद आज दिनांक 22/07/2020 को आरोपी को पेश किया गया। 
     
             प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री जितेंद्र कुमार दागी एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी राहुल सांसी को जेल भेजने का आदेश दिया।
   

                   मीडिया सेल प्रभारी
                 निर्मल कुमार अग्रवाल
                      एडीपीओ गुना

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »