राजगढ़:- जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थाई वारंटीओं की तलाश पतारसी में लगे हुए हैं जिसके कारण दिनोंदिन जिला पुलिस को सफलता प्राप्त हो रही है।
थाना पचोर की पुलिस टीम ने भी 5 साल से फरार स्थाई वारंटी को दबोचने में सफलता हासिल की है थाना पचोर के अपराध क्रमांक 125/2015 धारा 452,294,326 भादवि में फरार आरोपी स्थाई वारंटी लक्ष्मण सिंह पिता लाल सिंह सांसी निवासी ग्राम कड़िया सासी थाना बोडा को विगत 5 सालों से तलाश के दौरान बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार किया जा सका है। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पचोर श्री डीपी लोहिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक 406 राम कैलाश दांगी, आरक्षक 301 अक्षय, आरक्षक 839 सुनील, आरक्षक 759 दिनेश, आरक्षक 720 भानु एवं सैनिक 190 योगेंद्र सिंह मुख्य भूमिका में थे।