10 लाख बैंक कर्मियों का वेतन समझौता संपन्न
_यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस एवं भारतीय बैंक संघ के बीच दस लाख बैंक कर्मियों का करीब पौने 3 साल से लंबित वेतन समझौता आज मुंबई में संपन्न हुआ
। इस बाबत दोनों पक्षों के बीच एक एमओ यू हस्ताक्षरित हुआ। इसके तहत बैंक कर्मियों को 15% वेतन वृद्धि की गई है ।इस कारण वेज बिल के ऊपर करीब 7898 करोड़ रुपए का भार आएगा यह वेतन संशोधन समझौता 1.11 .2017 से प्रभाव सील होगा। फोरम के प्रतिनिधियों साथी वीके शर्मा ,संजीव सबलोक, अरुण भगोलीबाल , नजीर कुरेशी, मदन जैन,दीपक रतन शर्मा, डीके पोद्दार , आशीष तिवारी,संतोष जैन, वी एस नेगी, सुनील सिंह ,अंबर नायक, रजत मोहन वर्मा, प्रदीप विलाला, जेपी झवर, एम जी शिंदे , गुणशेखरन, एम एस जयशंकर आदि ने बैंक कर्मियों को वेतन समझौते पर बधाई प्रेषित की है_।
*वी के शर्मा कोऑर्डिनेटर यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश*