राजगढ़ थाना करनवास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 मोटरसाइकिल चोरो से जप्त कर किया गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, July 15, 2020

Mann Samachar

राजगढ़ थाना करनवास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 मोटरसाइकिल चोरो से जप्त कर किया गिरफ्तार

   राजगढ़ जिले में अपराधों की रोकथाम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार वाहन चेकिंग की जाकर व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से चोरी गए वाहनों की पतारसी की जा रही है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना करनवास क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 13.07.2020 को ग्राम नापल्याखेड़ी जोड़ वाहन चेकिंग पॉइंट पर थाना प्रभारी करनवास और उनकी टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए पचोर तरफ से आती हुई बिना नंबर प्लेट की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोककर चालक से कागजात के संबंध में पूछताछ की जिसने कोई कागजात पेश नहीं किए। 


           संदेह होने से सघन पूछताछ में उक्त मोटरसाइकिल चोरी की होना पाया गया चेक करने पर उक्त वाहन का चेचिस नंबर MBLJA12ACDGB01490 व इंजन नंबर JA12ABDGB01876  होना पाया गया, आरोपी गोपाल दायमा पिता छितर जी दायमा उम्र 24 साल नि ग्राम लालपूरा झाला थाना पचोर के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2020 धारा 41(1)4,जा फ़ौ 379 भादवि का तैयार कर आरोपी के कब्जे से एक सिल्वर रंग की काले पट्टे वाली हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी है किमती ₹40000 ,को विधिवत जप्त किया गया, आरोपी से उक्त चोरी के वाहन के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी गोपाल ने उक्त चोरी की मोटर सायकिल सूरज पिता भँवरलाल बंजारा उम्र 23 वर्ष नि ग्राम बरखेड़ी माफ़ी थाना चाचौड़ा ज़िला गुना से ख़रीदना बताया जिसे आरोपी गोपाल दायमा की निशानदेही पर ग्राम बरखेड़ी माफ़ी थाना चाचौड़ा से गिरफ़्तार कर आरोपी सूरज बंजारा के क़ब्ज़े से दो चोरी की मोटर सायकिल एक बिना नंबर की हीरो पैशन सिल्वर रंग की जिसके इंजन तथा चेसिस नंबर घिसे हुए है क़ीमती 40,000 रुपए तथा एक बजाज कंपनी की काले रंग की लाल पट्टे वाली पल्सर  मोटर सायकिल जिसके इंजन नंबर DHYRHF22426 तथा चेसिस नंबर MD2A11CY2HRF36168 हैं क़ीमती 45,000 रुपये को विधिवत आरोपी सूरज बंजारा के कब्जे से जप्त किया , उक्त दोनो आरोपीगणो से कुल 3 चोरी की मोटर साइकिल कुल मशरुका क़ीमती 1 लाख 25 हज़ार का जप्त किया आरोपीगणो को माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया!!  उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी करनवास उपनिरीक्षक संदीप सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक 487 मंगल सिंह ,आर 746 रामकरन यादव, आर798 सुनील सिंह राजावत, आर 247 उमराव सिंह, आर 729 रविंद्र सिंह ,सैनिक 294 धर्मेंद्र शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा!!

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »