भोपाल काइम ब्रांच भोपाल ने पकडा लाखो रूपये का गांजा- 3 लाख 72 हज़ार रुपये कीमती 31 किलो गांजे के साथ 03 आरोपी मय सेन्ट्रो कार के साथ गिरफतार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, July 13, 2020

Mann Samachar

भोपाल काइम ब्रांच भोपाल ने पकडा लाखो रूपये का गांजा- 3 लाख 72 हज़ार रुपये कीमती 31 किलो गांजे के साथ 03 आरोपी मय सेन्ट्रो कार के साथ गिरफतार

 भोपाल : दिनांक 13 जुलाई 2020 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने एवं गुंडे बदमाशों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया गया है।


उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में थाना काइम ब्रांच भोपाल की टीम को आज दिनांक 12/07/20 को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि एक हुन्डई सेन्ट्रो कार में 05 संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) लेकर होशगाबाद रोड से 11 मील बायपास आनंद नगर होते हुये भानपुर ओवरब्रिज मार्ग से 02 से 03 बजे के मध्य दौराहा श्यामपुर की और जाने वाले है जो अवैध रूप से अपनी सेन्ट्रो कार में लगी गैस किट की खाली टंकी में जा छुपाकर तस्करी के लिये ला रहे है।थाना काइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर भानपुर ओवरब्रिज पर संदिग्ध वाहन का इंतजार किया। कुछ देर बाद एक ग्रे कलर की हुन्डई सेन्ट्रो कार तीव्र गति से आते हुये दिखी जो संदिग्ध प्रतीत हुई जिसे मार्गअवरूद्ध कर रोकने का प्रयास किया तो कार चलाने वाला व्यक्ति पुलिस को देखकर कार को वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसकी घेराबंद्धी की इसी बीच कार में बैठे दो व्यक्ति कार से उतर कर भागे कार रोकने के प्रयास में मौके का फायदा उठाकर दो लोग भाग गये। तीन लोग कार में बैठे पकडे गये कार में बैठे संदेहियों से पूछताछ की गयी तो ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना *नाम सुरजीत सिंह मालवीय एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बसंत कुमार भौमिक तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बृजेश कुमार* बताया तीनो व्यक्तियों ने दो भागे हुये व्यक्तियों के नाम नौशाद खां तथा भोला बताया। पांचो व्यक्ति मिल जुलकर अवैध रूप से मलकानगिरी से गांजा लाकर बेचने का धंधाकरते है। आरोपियों के कब्जे से हुन्डई सेन्ट्रो कार जिसका रजिस्ट्रेश नंबर एमपी 09/ एच.ई. 17744 है जिसकी तलाशी ली गयी सीट के पीछे डिग्गी में लगी गैस किट की टंकी को खोला जिसमें कुल 31 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसके संबंध में मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर मय जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा एवं वाहन के थाने लाया गया। उक्त कार का पंजीकृत स्वागी सुरजीत सिंह है।

आरोपियों ने लॉकडाउन में सेन्ट्रा कार एमपी 09/ एच.ई./ 7744 की ऑनलाईन ई-पास के माध्यम से विशाखापट्नम जाने की अनुमति नौशाद द्वारा ली गई थी जहां से अवैध एवं गुप्तरूप से कार के गैस किट टैंक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने के लिये लाने के दौरान रंगे हांथो पकड़ा गये।

*गिरफतार आरोपियों के नाम/पते-*

1. सुरजीत सिंह मालवीय पिता पदम सिंह मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी गुदरीटीला दोराहा थाना दोराहा जिला सीहोर। 2. बसंत कुमार भौमिक पिता सुशांत कुमार भौमिक उम्र 25 वर्ष निवासी सिकंदर गंज दोराहा थाना दोराहा जिला सीहोर।3. बृजेश कुमार पिता भगवान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बराडी कला दोराहा, थाना दोराहा जिला सीहोर।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »