कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आर जे राव जी द्वारा लायंस क्लब ऑफ़ भोपाल ग्लोरियस संस्था को 25000/- रुपये का योगदान दिया गया ।
सहयोग राशि का चेक लायंस क्लब ऑफ़ भोपाल ग्लोरियस की इम्मीडिएट पूर्व सचिव एवं वर्त्तमान द्वितीय उपाध्यक्ष और फार्मेसी विभाग की फैकल्टी डॉ रचना अखंड गिरी द्वारा प्राप्त किया गया संस्था द्वारा योगदान राशि का उपयोग शासकीय अस्पताल में पी पी इ किट एवं अन्य जरूरी सामग्री दान करने में किया जायेगा सहयोग राशि के योगदान के लिए क्लब पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ अंशु सिंह , वर्तमान अध्यक्ष लायन डॉ गगन कांत त्रिपाठी , लॉयन भावना अग्रवाल, लायन महेश मालवीय ,लायन सुमित अग्रवाल ,लायन डॉ मनोज वर्मा ,वर्तमान सचिव लायन हरीश चतुर्वेदी एवं क्लब के सभी सदस्यो द्वारा धन्यवाद और बधाई दी गयी