हरदा जिले के 20 ग्रामो के 1021 खिलाड़ीयो के परिवारो तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, July 11, 2020

Mann Samachar

हरदा जिले के 20 ग्रामो के 1021 खिलाड़ीयो के परिवारो तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई


*अनिल मल्हारे की रिपोर्ट*
हरदा / टिमरनी तिनका टीम खिलाडीयो की मदद के लिए एक बार फिर  आगे आई  (सी एल पी इंडिया) एवं  (सी आई आई फाउंडेसन दिल्ली) के सहयोग से। 
कोरोना महामारी ने फ़रवरी माह 
में हमारे देश में दस्तक दी। और इसकी रोकथाम के लिए देशव्यापी लोक डाउन की प्रक्रिया शुरू की गई। सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए। इसका सीधा असर खिलाड़ियों पर भी पड़ा। ग्राउंड जाना बन्द हो गया। प्रैक्टिस में कमी अाई। घर में कैद होने से उनके परिवार के सदस्यों के आय के साधन भी बन्द हो गए। ओर खाद्य सामग्री की आपूर्ति की एक प्रमुख समस्या अाई। एक तरफ लॉक डाउन के वजह से ग्राउंड बन्द होने से प्रैक्टिस भी ठीक तरह से नहीं हो पाना और खाद्यान्न की समस्या। परन्तु इन सब समस्याओं को सी आई आई फाउंडेसन दिल्ली एवं  सी एल पी इंडिया और तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी ने अपने खिलाड़ियों को महसूस नहीं होने दिया। लॉक डॉउन में ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण दिया। खिलाड़ियों से सतत संपर्क में रहें। ताकि उनकी प्रैक्टिस जारी रहे साथ ही खिलाडीयो की मानसिक स्थिति ठीक हो



*जिले के इन 20 ग्रामो में राशन वितरण किया*
 बघवाड़ सोडलपुर,सिराली,टिमरनी, पानतलाई ,छिदगांव तमोली, रहटगांव,नजरपुरा,मोहनपुर, फुलडी,पांढरमाटी,बोरपानी, चारखेड़ा,पोखरनी,आलमपुर, महागावं, बूँदडा,बालागांव,हरदा, दूधकछ
इन 20 ग्रामो के 200 परिवारो को डेढ़ माह का राशन वितरण किया गया सीधे 1021 लोगो को यह खाद्य सामग्री सी एल पी इंडिया एवं सी आई आई फाउंडेशन के सहयोग से खिलाडीयो को ओर उनके परिवारो को तिनका टीम के माध्यम से वितरित किया गया खिलाडीयो ओर उनके परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे जब उन्हें यह सामग्री प्राप्त हुई तब बहुत सारी दुआएं ओर आशीर्वाद मिला खिलाडीयो को यह सब संभब हो पाया दिल्ली की सुकृति तूलानी,  सिवानी कुमार, मना मंडलेकर, के कारण साथ ही तिनका ने सी आई आई ओर सी एल पी  इंडिया के *सहयोग से क्षेत्र में 800 मास्क 225 नग सेनिटाइजर भी खिलाडीयो ओर आम जनता को वितरित किए गए है* सभी खिलाडीयो को खाद्य सामग्री उनके घर तक ऑटो वाहन पिकअप द्वारा पहुँचाया गया इस कार्य को पूरा करने में 10 दिन का समय लगा 1 जुलाई से 10 जुलाई तक का जमीनी स्तर पर इस योजना को पूरा करने में कराटे परिवार के सदस्य अनीश कहार,अनिल मल्हारे अरुण चोरे राम वर्मा,दीपक खरे,जिग्यासा ओनकर,दिव्या विले,महेश काजले,मानशी जाट,रविंद मलहारे,विजय काजवे,शालिनी चौहान,अनिल अंडारिया,राजा निहाल राधिका गोर अनुपम संगुल्ले,अर्पण सांखला,सागर श्री वाश आदि का वितरण करने में सहयोग रहा

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »