भोपाल : दिनांक 11 जुलाई 2020 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा जुआ/सट्टा पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने एवं गुंडे बदमाशों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन थाना हबीबगंज पुलिस टीम को आज दिनांक 11/07/20 को मुखबिर के जरिये सुचना प्राप्त हुयी कि 10 नं. स्थित होटल क्लासिक मे होटल के कमरे मे कुछ लोग ताश पत्ते पर रुपये पैसे की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
उक्त सुचना पर थाना हबीबगंज पुलिस व्दारा क्लासिक होटल पर छापा मारकर होटल क्लासिक के कमरे मे जुआ खेल रहे व्यक्तियो को पकडा जिनके नाम (1)दिलीप कुमार पिता श्रवण कुमार उम्र 48 साल नि.जी-2/89 गुलमोहर कालोनी (2) राजकुमार यादव पिता जाधव सिंह यादव उम्र 48 साल नि.म.न.55 रविनगर ग्वालियर हाल पता 41 भरत नगर भोपाल (3)शरद कुमार पिता सतीश कुमार उम्र 44 साल नि.म.न.7 ख्वाजा कालोनी निजामुद्दीन (4) आहत खान पिता अब्दुल समद उम्र 55 साल नि.ब्राइट कालोनी ईदगाह हिल्स भोपाल (5) नवीलाल पिता किशनलाल उम्र 44 साल नि.म.न.114 शाहपुरा छावनी भोपाल एंव होटल मैनेजर (6)अभिजीत सिंह पिता सुरेन्द्रनाथ सिंह उम्र 26 साल नि.म.न.75 सिक्योरिटी लाइन गोविन्दपुरा भोपाल को पकडा एंव इनके पास एंव फड से कुल 1 लाख 91 हजार 500 रुपये तथा ताश के 52 पत्ते जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।थाना हबीबगंज मे अपराध धारा 3,4 जुआ एक्ट का कायम किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-*
(1) दिलीप कुमार पिता श्रवण कुमार उम्र 48 साल नि.जी-2/89 गुलमोहर कालोनी।
(2) राजकुमार यादव पिता जाधव सिंह यादव उम्र 48 साल नि.म.न.55 रविनगर ग्वालियर हाल पता 41 भरत नगर भोपाल।
(3)शरद कुमार पिता सतीश कुमार उम्र 44 साल नि.म.न.7 ख्वाजा कालोनी निजामुद्दीन।
(4) आहत खान पिता अब्दुल समद उम्र 55 साल नि.ब्राइट कालोनी ईदगाह हिल्स भोपाल।
(5) नवीलाल पिता किशनलाल उम्र 44 साल नि.म.न.114 शाहपुरा छावनी भोपाल एंव होटल मैनेजर।
(6)अभिजीत सिंह पिता सुरेन्द्रनाथ सिंह उम्र 26 साल नि.म.न.75 सिक्योरिटी लाइन गोविन्दपुरा भोपाल।
*जप्त मशरूका-*
कुल 1 लाख 91 हजार 500 रुपये तथा ताश के 52 पत्ते जप्त ।
उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज श्री भूपेन्द्रसिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, उनि आर.बी.यादव,उनि प्रकाश अलावा ,सउनि पप्पु कटियार,प्रआर उमेश पटेल ,आर.सर्वेश सिंह भदौरिया, आर.धीरेन्द्रसिंह का योगदान रहा। पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय व्दारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की ।